Gujarat Chunav 2022: नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो के सवाल पर बोले केजरीवाल- बस BJP को ही हो रही परेशानी
Gujarat Chunav 2022: नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो के सवाल पर बोले केजरीवाल- बस BJP को ही हो रही परेशानी
Gujarat Chunav 2022: गुजरात चुनाव की तैयारियों को लेकर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने न्यूज18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने पूछे गए सवालों का मुखरता से जवाब दिया.
नई दिल्ली. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री ने पूरे चुनाव को रोचक बना दिया है. एक तरफ जहां भाजपा और कांग्रेस गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी को नजरअंदाज कर रही है. वहीं आम आदमी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरी हुई है. पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने सीएम पद के लिए भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पूरी तैयारी में नजर आ रहे हैं. इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल ने न्यूज18 से खास बातचीत की. पेश है बातचीत के कुछ अंश…
सवाल- एक इंजीनियर, इतना पढ़ा लिखा मुख्यमंत्री नोट में लक्ष्मी गणेश की बात क्यों करता है
जवाब- Spirituality और Education दोनों साथ साथ चलते हैं. हम मेहनत करते हैं. मैं पढ़ा-लिखा हूं. मैं इंजीनियर हूं. मैं मेहनत करता हूं. मैं दिमाग लगाता हूं. जनता के लिए काम करता हूं. बिना ऊपर वाले के आशीर्वाद के आप कोल्हू के बैल की तरह काम करते रहो कुछ नहीं मिलता तो मेरा कहने का मतलब यही था की देश को लोग मेहनत करते हैं अगर नोट के ऊपर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर आ जायेगी तो ऊपर वाले का आशीर्वाद मिलेगा.
इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब मैंने ये कहा था तब कई लोगों का मेरे पास फोन आया. लोगों ने सराहा, बधाई दी. लेकिन ये बीजेपी वालों ने कहा कि नहीं ये नहीं होना चाहिए. इन बीजेपी वालों को पता नहीं क्या तकलीफ है. मैं अयोध्या जाता हूं तो इनको तकलीफ होती है. लक्ष्मी गणेश की बात करूं तो इनको तकलीफ होती है. मैं दिल्ली के लोगो को फ्री में तीर्थ करवाता हूं तो इनको तकलीफ होती है.
सवाल- नोट पर सिर्फ हिंदू देवी देवता हों ये सवाल तो उठता है ना
जवाब- अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इंडोनेशिया मुस्लिम देश है, 85 प्रतिशत मुस्लिम हैं 2 प्रतिशत हिन्दू हैं. उन्होंने भी अपने नोट पर गणेश जी की तस्वीर रखी हुई है. उन्हें भी कोई आपत्ति नहीं है. सभी धर्मो को देखा जाए तो धन-दौलत की देवी लक्ष्मी जी को माना गया है तो इसीलिए मैंने ये बोला है और इसका किसी ने विरोध नहीं किया. सिर्फ बीजेपी ने विरोध किया है.
सवाल- ये हिंदू वोट बैंक को साधने की कोशिश नहीं है?
जवाब- अगर इससे वोट मिल रहा है तो इसको लागू कर दें ये लोग. भईया अगर नोट पर लक्ष्मी गणेश जी की तस्वीर लगाने से हिन्दू वोट बैंक मिलता है तो इनको कर देना चाहिए. इनकी तो सत्ता है इनके पास सबकुछ है ये कर दें और ले लें वोट. क्यों नहीं करते ये लोग.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Arvind kejriwal, Gujarat Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 17:30 IST