नीट एमडीएस काउंसलिंग कब होगी MCC ने जारी किया पूरा शेड्यूल

NEET MDS Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 का शेड्यूल रिलीज कर दिया है. नीट एमडीएस परीक्षा मार्च में हुई थी, जिसका रिजल्ट अप्रैल में जारी किया गया था. नीट एमडीएस काउंसलिंग से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी इसी वेबसाइट पर करना होगा.

नीट एमडीएस काउंसलिंग कब होगी MCC ने जारी किया पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली (NEET MDS Counselling 2024). नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 के लिए 01 जुलाई से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नीट एमडीएस 2024 परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी काउंसलिंग शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है. नीट एमडीएस परीक्षा 18 मार्च, 2024 को हुई थी. नीट एमडीएस 2024 रिजल्ट 19 अप्रैल को वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था. इस परीक्षा में सफल होने वाले सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग के पात्र हैं. हालांकि इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करने वाले अभ्यर्थी इस प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. बता दें कि नीट-एमडीएस स्कोर के तहत विभिन्न एमडीएस कोर्स में एडमिशन मिलता है. NEET MDS Counselling Registration: नीट एमडीएस काउंसलिंग फॉर्म कब तक भर सकते हैं? नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 01 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगी. अभ्यर्थी 07 जुलाई 2024 तक नीट एमडीएस काउंसलिंग फॉर्म भर पाएंगे. इसके बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा. NEET MDS काउंसलिंग प्रक्रिया 3 राउंड में होगी. NEET MDS काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन 1-7 जुलाई, 2024 से शुरू होंगे. अभ्यर्थियों को नीट एमडीएस काउंसलिंग के लिए तय समय तक फीस भी जमा करनी होगी. यह भी पढ़ें- सीयूईटी रिजल्ट कब आएगा? यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए करना पड़ेगा इंतजार NEET MDS Counselling 2024 Schedule: नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 शेड्यूल एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 शेड्यूल अपलोड किया जा चुका है. आप उसे नीचे टेबल में भी चेक कर सकते हैं- नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024जरूरी तारीखेंराउंड 1 नीट एमडीएस काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन01 से 07 जुलाई 2024फीस जमा करने का समय07 जुलाई 2024, दोपहर 3 बजे तकऑप्शन भरने और लॉक करने की डेट02 जुलाई से 07 जुलाई 2024सीट आवंटन की प्रक्रिया08-09 जुलाई 2024 तकनीट एमडीएस काउंसलिंग रिजल्ट10 जुलाई 2024रिपोर्टिंग डेट11 जुलाई से 17 जुलाई 2024डेटा वेरिफिकेशन18-19 जुलाई 2024 NEET MDS Counselling: नीट एमडीएस काउंसलिंग कैसे होगी? नीट एमडीएस काउंसलिंग के लिए 1 जुलाई से 7 जुलाई 2024 के बीच रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 7 जुलाई 2024 तक सभी को फीस का पेमेंट करना होगा. इसके बाद 2 से 7 जुलाई 2024 के बीच कैंडिडेट्स को चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की सुविधा दी जाएगी. 7 जुलाई को दोपहर में 12:00 बजे तक इस लिंक को बंद कर दिया जाएगा. मेडिकल कॉलेज में सीट अलॉटमेंट 8 और 9 जुलाई, 2024 को किया जाएगा. नीट एमडीएस काउंसलिंग रिजल्ट 10 जुलाई 2024 को रिलीज किया जाएगा. यह भी पढ़ें- नीट पीजी परीक्षा कब होगी? जल्द आएगी नई डेट, रिवीजन में न रखें कोई कमी Tags: Medical Education, NEET, Neet examFIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 15:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed