Santrampur Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग कांग्रेस-बीजेपी दोनों का रहा है दबदबा

Santrampur Assembly Election Result 2022: संतरामपुर विधानसभा चुनाव (Santrampur Vidhansabha election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां चुनाव के दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Santrampur Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग कांग्रेस-बीजेपी दोनों का रहा है दबदबा
Santrampur Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. संतरामपुर सीट पर 5 दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. संतरामपुर विधानसभा सीट महीसागर जिला और दाहोद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों का ही वर्चस्व रहा है. इस बार फिर से जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने कुबेर भाई मनसुख भाई डिंडोर (Kuberbhai Mansukhbhai Dindor) पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने गेंदाल भाई मोती भाई डामोर (Gendalbhai Motibhai Damor) और आम आदमी पार्टी ने पर्वत वागोडिया फौजी(Parvat Vagodia Fauji) को चुनावी दंगल में उतारा है. इस सीट पर बीजेपी-कांग्रेस बारी बारी से चुनाव जीती गुजरात की संतरामपुर विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए आरक्षित सीट है. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी (BJP) बारी-बारी से चुनाव जीतती आई हैं. पिछला चुनाव बीजेपी ने जीता था. यहां जनता दल और जेएनपी ने भी कुछ चुनाव जीते हैं. इस बार कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के जोर के चलते त्रिकोणीय मुकाबला होने जा रहा है. ऐसे थे पिछले चुनावों के नतीजे पिछले चुनाव पर नजर डाली जाए तो साल 2017 के चुनाव में बीजेपी के कुबेर भाई मनसुख भाई को 68,362 मत मिले थे. जबकि कांग्रेस के डामोर गेंदाल भाई मोती भाई को दूसरे नंबर पर 61,938 वोट हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 6,424 वोट कर रहा था. साल 2012 के चुनाव कांग्रेस अपने पक्ष में किया था. संतरामपुर सीट पर 2.38 लाख से ज्यादा मतदाता संतरामपुर विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 238500 है. इनमें से 117000 महिला मतदाता हैं. 121493 पुरुष मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं (Transgender Voters)की कुल संख्या 7 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:17 IST