दिवाली से पहले कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ा दी चिंता एक्सपर्ट्स से जानें कैसे रखें खुद को सेफ

Coronavirus New Variant: दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉ. पुनित कुमार ने दिवाली के मौके पर खास तौर पर कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना के केस बढं गए हैं और ये कोविड के नए वेरिएंट हैं. उन्होंने अपील की कि जिन-जिन लोगों का तीसरा प्रीकॉशन डोज छूटा हुआ है, वो जल्द लगवा लें. डॉ. पुनित ने कहा कि नया वेरियेंट आ गया है और यह कितना खतरनाक है, अभी कहा नहीं जा सकता, लेकिन मास्क पहन कर रहें. अपनी दिवाली खराब न करें और सावधानी बरतें.

दिवाली से पहले कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ा दी चिंता एक्सपर्ट्स से जानें कैसे रखें खुद को सेफ
नई दिल्ली: त्योहारों के मौसम आते ही कोरोना वायरस ने एक बार फिर से देश की चिंता बढ़ा दी है. दिवाली और छठ से पहले कोरोना वायरस नए तेवर के साथ पांव पसारने लगा है. कोरोना वायरस के मामलों में न केवल इजाफा हो रहा है, बल्कि उसका नया वैरिएंट भी अब भारत में दस्तक दे चुका है. सबसे खतरनाक माने जाने वाले ऑमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BQ.1 का एक मामला पुणे में मिला है, जिसे भारत का पहला केस बताया जा रहा है. वहीं, देश में ओमिक्रॉन के अन्य सब-वैरिएंट XBB के भी मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोविड एक्सपर्स्ट की मानें तो लोगों को त्योहारों के दौरान और भी अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉ. पुनित कुमार ने दिवाली के मौके पर खास तौर पर कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना के केस बढं गए हैं और ये कोविड के नए वेरिएंट हैं. उन्होंने अपील की कि जिन-जिन लोगों का तीसरा प्रीकॉशन डोज छूटा हुआ है, वो जल्द लगवा लें. डॉ. पुनित ने कहा कि नया वेरियेंट आ गया है और यह कितना खतरनाक है, अभी कहा नहीं जा सकता, लेकिन मास्क पहन कर रहें. अपनी दिवाली खराब न करें और सावधानी बरतें. आकाश हेल्थकेयर अस्पताल के पुलमोनोलॉजिस्ट डॉ. अक्षय ने भी कोरोना के नए वैरिएंट से सावधान किया है. उन्होंने कहा कि इंडिया में भी नया वायरस चर्चा में है. नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. ऐसे में दिवाली के वक्त यह वायरस काफी तेजी से फैल सकता है. अगर आपको थोड़े भी लक्षण हैं तो बाहर निकलने से पूरी तरह परहेज करें और एक अच्छा मास्क पहनें. दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने अपनी रफ्तार तेज कर दी है. दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 107 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण दर 1.64 प्रतिशत दर्ज की गई. दिल्ली में नए मामलों के साथ दिल्ली में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 20,05,211 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 26,506 है. मंगलवार को दिल्ली में 141 नए मामले सामने आए थे. महाराष्ट्र में भी कोरोना पसार रहा पांव महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. राज्य में बुधवार को बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमण के 418 नए मामले सामने आए, वहीं इस वायरस से तीन लोगों की मौत हो गई. हालांकि, इन आंकड़ों में चिंतित करने वाली बात ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट को लेकर है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि यहां अक्टूबर महीने के पहले 15 दिनों में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XBB के कम से कम 18 मामले सामने आए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Coronavirus, Covid19, DiwaliFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 09:00 IST