इस मंदिर में आशिक चढ़ाते हैं लव लेटर दुआ सुनकर दंग रह जाएंगे आप
Anokha Mandir: कर्नाटक के श्री भोगानंदेश्वर मंदिर की हुंडी खोलने पर लव लेटर और अनोखी दुआओं से भरी चिट्ठियां मिलीं. प्रेमी अपने रिश्ते की मंजूरी और माता-पिता की सहमति के लिए भगवान से भावुक गुहार लगा रहे हैं. वहीं कुछ लोग पति की नौकरी, बेटे की पढ़ाई और बड़े घर की प्रार्थनाएं भी छोड़ गए. इस अनोखी हुंडी की कहानी अब वायरल हो गई है.