Botad Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग जानें किसे मिलेगी सीट

Botad assembly election Result 2022: बोटाद विधानसभा चुनाव (Botad Vidhansabha election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां चुनाव के पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Botad Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग जानें किसे मिलेगी सीट
Botad Gujarat Election Result 2022 Live: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. बोटाद सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. बोटाद विधानसभा सीट बोटाद जिला और भावनगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीट है. इस सीट पर बीजेपी ने 1998 से 2017 तक लगातार जीत हासिल की है. इस बार बीजेपी ने सीटिंग एमएलए की जगह घनश्यामभाई प्रयागजीभाई विराणी (Ghanshyamjibhai Prayagjibhai Virani) पर भरोसा जताया है. कांग्रेस ने रमेश मेर की जगह मनहर पटेल (Manhar Patel) को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने उमेश मकवाणा (Umesh Makwana) को चुनावी दंगल में उतारा है. बीजेपी ने सीट पर लगातार जीत दर्ज की बोटाद विधानसभा सीट पर बीजेपी (BJP) ने 1998 से लेकर 2017 तक के सभी चुनावों में जीत का परचम लहराया है. अब देखना यह है कि इस बार कांग्रेस (Congress) या आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी के वर्चस्व वाली जगह पर अपना दम दिखा पाती हैं या नहीं. पिछले चुनाव में हुई थी कड़ी टक्कर पिछले चुनाव की बात की जाए तो 2017 के चुनाव में बीजेपी के सौरभ पटेल (दलाल) को 79,623 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के कलथीया धीरजलाल माधव जी को 78,717 मत प्राप्त हुए थे. इस कड़ी टक्कर में दोनों के बीच जीत हार का अंतराल मात्र 906 वोटों का रहा था. इस सीट पर 2.91 लाख से ज्यादा मतदाता बोटाद विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 291268 है. इनमें 150868 पुरुष और 140396 महिला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्य मतदाताओं (Transgender Voters) की संख्या सिर्फ 4 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:14 IST