Mann Ki Baat: पीएम मोदी बाले- हैंडलूम कारोबार को महिलांए बना रहीं मजबूत

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश का हैंडलूम कारोबाक का परचम केवल देश में ही नहीं विदेशों में भी लहरा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में खादी ग्रामोद्योग कारोबार 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.

Mann Ki Baat: पीएम मोदी बाले- हैंडलूम कारोबार को महिलांए बना रहीं मजबूत
नई दिल्ली. पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 112वें एपिसोड में देश के हैंडलूम कारोबार की जमकर तारीफ की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश का हैंडलूम कारोबाक का परचम केवल देश में ही नहीं विदेशों में भी लहरा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि देश में खादी ग्रामोद्योग कारोबार 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. देश में हैंडलूप उत्पादों की बिक्री 400% तक बढ़ी है. इसी बीच पीएम मोदी ने हैंडलूम कारोबार को आगे बढ़ाने वाली महिलाओं के जीवन पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने हरियाणा के रोहतक में हैंलूम उद्योग से जुड़ी महिलाओं की तरक्की के बारे में बताया. ढ़ाई-सौ से ज्यादा महिलाओं की बदली जिंदगी पीएम मोदी ने मन की बात के 112वें एपिसोड में कहा कि हरियाणा के रोहतक जिले की ढ़ाई-सौ से ज्यादा महिलाओं के जीवन में समृद्धि के रंग भर दिए हैं. हथकरघा उद्योग से जुड़ी ये महिलाएं पहले छोटी-छोटी दुकानें और छोटे-मोटे काम कर गुज़ारा करती थीं. लेकिन ‘उन्नती सेल्फ हेल्प ग्रुप’ से जुड़कर इन महिलाओं ने ब्लाॅक प्रिंटिंग और रंगाई में ट्रेनिंग हासिल की. कपड़ों पर रंगों का जादू बिखेरने वाली ये महिलाएं आज लाखों रुपए कमा रही हैं. इनके बनाए बेड कवर, साड़ियां और दुपट्टों की बाजार में भारी मांग है. Tags: Business news, Mann Ki Baat, Modi Govt, Modi live, PM ModiFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 12:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed