आंखों में IAS बनने का सपना लाखों की फीस फिर भी नहीं है सुरक्षा का कोई इंतजाम

UPSC IAS Coaching: लाखों छात्र हर साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए IAS बनने का सपना लेकर दिल्ली आते हैं. लेकिन यहां के कोचिंग सेंटरों में मोटी फीस देने के बावजूद भी सेफ्टी के इंतजाम न के बराबर है.

आंखों में IAS बनने का सपना लाखों की फीस फिर भी नहीं है सुरक्षा का कोई इंतजाम
IAS Coaching: हर साल लाखों उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा के लिए शामिल होते हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए अधिकांश लोग दिल्ली तैयारी करने के लिए आते हैं. यूपीएससी की तैयारी के लिए जो भी लोग दिल्ली आते हैं, उनके आंखों में IAS, IFS और IPS बनने का सपना रहता है. इसी सपनों को लेकर दिल्ली के कोचिंग संस्थानों में आकर पढ़ाई करते हैं. इसके एवज में कोचिंग सेंटर छात्रों से लाखों की फीस लेते हैं, लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं होता है. दिल्ली में यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटर कुकुरमुत्ते की तरह हैं. लेकिन इनमें सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं होता है. ओल्ड राजेंद्रनगर में Rau’s IAS कोचिंग सेंटरों में हुए हादसे से इन कोचिंग सेंटरों की सुविधाओं की पोल-पट्टी खोलकर रख दी है. UPSC कोचिंग का हब, लेकिन सेफ्टी ताक पर   देशभर में UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी अलग-अलग शहरों में कराई जाती है. लेकिन दिल्ली को यूपीएससी की तैयारी का हब माना जाता है. दूर-दूर से अलग-अलग जिले, गांवों से लोग IAS बनने का सपना लेकर दिल्ली आते हैं. यहां लाखों की तादाद में युवा अगल-अगल इलाकों में रहकर तैयारी करते हैं. दिल्ली के मुखर्जी नगर, करोलबाग और राजेंद्र नगर इलाके में यूपीएससी की तैयारी कराने वाले कोचिंग सेंटरों की संख्या हजारों में है. लोगों का आरोप है कि इन सभी इलाकों में चल रहे कोचिंग सेंटरों में आपदा के तमाम नियमों को ताक पर रख दिया गया है. कोचिंग सेंटर छात्रों से वसूलते हैं मोटी रकम दिल्ली में यूपीएससी सिविल सेवा की तैयारी कराने वाले जितने में भी कोचिंग संस्थान हैं, उन सभी की फीस लाखों में होती है. कोचिंग संस्थान इन छात्रों से फीस के नाम पर लाखों वसूलती है, लेकिन इन छात्रों की सुरक्षा पर कोई भी ध्यान नहीं देता है. Rau’s IAS कोचिंग संस्थान हादसे में मारे गए छात्रों का IAS बनने का सपना हमेशा के लिए दफन हो गया है. ये भी पढ़ें… लाखों में फीस, सुविधाएं नदारद… Rau’s IAS कोचिंग सेंटर सवालों के घेरे में, 3 मौतों का जिम्मेदार कौन? RBI में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, ग्रेजुएट के लिए शानदार अवसर, 99000 से अधिक पाएं सैलरी  Tags: Coaching class, IAS exam, UPSCFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 12:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed