25 लाख तक कर्ज 25% अनुदानछोड़िए नौकरी का चक्कर शुरू करें ये फैक्ट्री

Atmanirbhar Bharat: इत्र और अगरबत्ती का उद्योग लगाने वाले लोगों के लिए सरकार अच्छी योजना लाई है. इसके तहत 25 लाख रुपए तक का लोन लेने पर लाभार्थी के खाते में सीधे 25% की सब्सिडी तुरंत चली जाएगी. इस योजना में आप 20 लाख तक की सब्सिडी ले सकते हैं.

25 लाख तक कर्ज 25% अनुदानछोड़िए नौकरी का चक्कर शुरू करें ये फैक्ट्री
अंजली शर्मा/कन्नौज. युवाओं को स्वरोजगार व स्वावलंबी बनाने के लिए जिला उद्योग केंद्र में एक विशेष योजना चल रही है. इसका लाभ लेकर 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति स्वावलंबी बन सकता है. वह स्वरोजगार कर सकता है, साथ ही कई और लोगों को रोजगार देने लायक बन सकता है. दरअसल, जिला उद्योग केंद्र अभी इत्र और अगरबत्ती उद्योग लगाने को लेकर योजना चला रहा है. केंद्र में आवेदन करने के बाद युवाओं को 25 लाख रुपए तक का ऋण 25% के अनुदान पर मिल जाएगा. इससे वह अपना कारोबार स्वयं चालू कर सकेंगे. जिला उद्योग केंद्र की वित्त पोषण योजना ओ,डी,ओ,पी (ODOP Scheme) के तहत आती है. इसके लिए जिला उद्योग केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होता है. आप जिस जिले में आवेदन कर रहे हैं वहां का आधार कार्ड, बैंक खाता एवं कुछ और डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है. किसी भी तरह की समस्या होने पर आप जिला उद्योग केंद्र पर जाकर वहां पर संबंधित अधिकारी से परामर्श व निदान प्राप्त कर सकते हैं. किस वेबसाइट पर करें आवेदन आवेदन करने के लिए http://name.up.gov.in/ पर जाकर संबंधित योजना के कॉलम को सेलेक्ट करना होगा. यहीं आप आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद विभाग आवेदकों के कागजात की जांच कर उन्हें बुलाता है. फिर इंटरव्यू की प्रक्रिया को पूरा करके आगे की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है. भविष्य बनाने का मौका जिला उद्योग केंद्र प्रभारी धनंजय सिंह ने लोकल18 को बताया कि यह योजना युवाओं के लिए अच्छी योजना है. जीरो से 25 लाख तक के ऋण पर 25% तक का अनुदान सरकार देती है. इसका मतलब यह है कि 25 लाख पर सीधे 6:30 लाख रुपए की बचत बैंक खाते में सब्सिडी के माध्यम से पहुंच जाती है. अगर कोई बड़े पैमाने पर काम करना चाहता है तो अधिकतम सब्सिडी 20 लाख रुपए तक मिल सकती है. इसके लिए विभाग लगातार आवेदकों से आवेदन मांग रहा है. Tags: Business loan, Kannauj news, Local18, Startup Idea, Up news todayFIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 13:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed