साइड में लेटते ही पार्टनर सो जाता है तो रिलेशनशिप में बोरियत नहीं कारण ये है वजह

क्या आपका पार्टनर भी आपके साइड में लेटते ही तुरंत सो जाता है? यदि हां तो ये रिश्ते में बोरियत का संकेत नहीं है. बल्कि साइंस के अनुसार, जब हम किसी ऐसे व्यक्ति के पास सोते हैं जिससे हम प्यार करते हैं, तो हमारा दिमाग बहुत जल्दी शांत हो जाता है जिससे नींद अच्छी आती है.

साइड में लेटते ही पार्टनर सो जाता है तो रिलेशनशिप में बोरियत नहीं कारण ये है वजह