Monsoon: अगले 5 दिन भारी बारिश का अनुमान कई जगह भारी से भारी वर्षा की संभावना- मौसम विभाग
Monsoon: अगले 5 दिन भारी बारिश का अनुमान कई जगह भारी से भारी वर्षा की संभावना- मौसम विभाग
Monsoon Update 2022 : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 5 दिनों के भीतर कई मैदानी और पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा (Heavy Rain) होगी. कई स्थानों पर भारी से भारी बरसात भी होगी. इस तरह मौसम विभाग ने सक्रिय मॉनसून के उत्तर पश्चिमी भारत में छा जाने की बात कही है.
नई दिल्ली : पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे और मॉनसून (Monsoon 2022) का बेसब्री से इंतजार कर रहे उत्तर पश्चिमी भारत एवं अन्य जगहों के लोगों के लिए मौसम विभाग खुशखबरी भरी ताजा अपडेट लेकर आया है. विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 5 दिनों के भीतर कई मैदानी और पहाड़ी इलाकों में भारी वर्षा (Heavy Rain) होगी. कई स्थानों पर भारी से भारी बरसात भी होगी. इस तरह मौसम विभाग ने सक्रिय मॉनसून के उत्तर पश्चिमी भारत में छा जाने की बात कही है.
01 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान (Rajasthan) में अलग-अलग जगहों पर. 30 तारीख को उत्तराखंड के ऊपर. 27 और 28 तारीख को पूर्वी राजस्थान के ऊपर. 28 जून और 1 जुलाई को पश्चिम उत्तर प्रदेश में और 29 और 30 जून को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान.
27-29 तारीख के दौरान उत्तराखंड (Uttarakhand Rain), 29 और 30 तारीख को पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं 28-30 जून के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना.
27 और 28 तारीख को पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान. 28, 30 जून और 1 जुलाई को पूर्वी एमपी. 28 जून-1 जुलाई के दौरान छत्तीसगढ़, 27-29 तारीख के दौरान विदर्भ, 29 जून-1 जुलाई के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश एवं 29 जून को पूर्वी एमपी में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना.
29 जून-1 जुलाई के दौरान ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा की संभावना. 28-29 तारीख के दौरान झारखंड. 27 और 30 तारीख को बिहार. 29 जून को गंगीय पश्चिम बंगाल, 28 और 29 जून को बिहार में भी भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है.
पश्चिमी तट के साथ समुद्र तल पर अपतटीय ट्रफ के प्रभाव में और निचले क्षोभमंडल स्तरों में पश्चिमी तट के साथ मजबूत पश्चिमी/दक्षिण-पश्चिम हवाओं के कारण अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
अगले 5 दिनों के दौरान गुजरात क्षेत्र, तटीय कर्नाटक और केरल में अलग-अलग जगहों पर, 27, 29 और 30 जून को मध्य महाराष्ट्र में, 29 और 30 जून को आंतरिक कर्नाटक में. 27 जून और 01 जुलाई को सौराष्ट्र के दक्षिणी भागों में भारी वर्षा की संभावना.
28 जून को तटीय आंध्र प्रदेश, 1 जुलाई को गुजरात क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा की भी संभावना है. 29 और 30 जून को तटीय कर्नाटक और 27 जून को तटीय आंध्र प्रदेश में भी बहुत भारी वर्षा होगी.
अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
27-29 जून के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi Rain, Monsoon, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : June 27, 2022, 16:04 IST