विंडो तत्काल टिकट के लिए OTP अनिवार्यपर जो मोबाइल नहीं रखते वो ऐसे कराएं
Railways new OTP order For tatkal- भारतीय रेलवे विंडो तत्काल टिकट के लिए ओटीपी अनिवार्य करने जा रहा है. यहां पर बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जो लोग मोबाइन नहीं रखते हैं. वे तत्काल टिकट विंडो में कैसे लेंगे. इस संबंध में रेलवे ने तीन तरीके बताएं हैं, जो जानने जरूरी हैं.