शहीद बेटे को कहीं ठंड न लग जाए कंबल लेकर दौड़ पड़ी बुजुर्ग मां ममता देख नम हुईं सबकी आंखें

BSF News: शहीद बेटे को कही ठंड न लग जाए, इस चिंता में परेशान मां होती मां का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो बीएसएफ के शहीद कांस्‍टेबल गुरनाम सिंह और उनकी मां सरदानी जसवंत कौर का है. इस वीडियो को देखते के बाद शायद ही कोई हो, जिसकी आंखे नम न हुईं हों.

शहीद बेटे को कहीं ठंड न लग जाए कंबल लेकर दौड़ पड़ी बुजुर्ग मां ममता देख नम हुईं सबकी आंखें