अमरावती हत्याकांड: मुख्य आरोपी इरफान खान गिरफ्तार 10-10 हजार देने का वादा कर हत्या के लिए साथियों को उकसाया

Amravati Murder Case: महाराष्ट्र के अमरावती में हुई उमेश कोल्हे की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इरफान खान की गिरफ्तारी नागपुर से हुई है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

अमरावती हत्याकांड: मुख्य आरोपी इरफान खान गिरफ्तार 10-10 हजार देने का वादा कर हत्या के लिए साथियों को उकसाया
नागपुर: महाराष्ट्र के अमरावती में हुई उमेश कोल्हे की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इरफान खान की गिरफ्तारी नागपुर से हुई है. यह आरोपी NGO चलाता है और इसी ने शमीम और उसके दोस्तों को हत्या के लिए मोटिवेट किया था साथ ही लॉजिस्टिक सपोर्ट भी दिया था. अमरावती की एसीपी आरती सिंह ने बताया कि, मुख्य आरोपी इरफान खान से पूछताछ जारी है. उन्होंने बताया कि इरफान ने आरोपियों को 10-10 हजार रुपये देने और एक कार में सुरक्षित रूप से फरार होने में मदद करने का वादा किया था. 21 जून की रात को उमेश कोल्हे की हत्या कर दी गई थी. इस घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. जिसमें अमरावती के दुकानदार उमेश कोल्हे पर स्कूल की इमारत के पास बाइक पर सवार तीन आरोपी चाकू मारकर उनकी हत्या कर देते हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम केमिस्ट की हत्या मामले की जांच के सिलसिले में शनिवार को महाराष्ट्र के अमरावती शहर पहुंची. इस मामले की एनआईए जांच का केंद्र का यह फैसला इस आशंका के मद्देनजर लिया गया है कि केमिस्ट की हत्या भारतीय जनता पार्टी से निलंबित नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट का परिणाम हो सकती है. केमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे (54) की हत्या 21 जून को कर दी गयी थी और महाराष्ट्र पुलिस ने इस हत्या के सिलसिले में पहले ही 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है. ये आरोपी मुद्दसिर अहमद उर्फ सोनू राजा शेख इब्राहिम, शारुख पठान उर्फ बादशाहा हिदायत खान, अब्दुल तौफीक उर्फ नानू शेख तस्लीम, शोहेब खान उर्फ बुरिया साबिर खान, अतिफ़ रशीद आदिल रशिफ, डॉ यूसुफ खान बहादुर खान हैं. कोल्हे को कथित तौर पर बीजेपी की नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाली सोशल मीडिया पोस्ट के चलते उनकी हत्या की गई. मृतक उमेश कोहली के बेटे संकेत कोहले की शिकायत के बाद पुलिस ने 23 जून को दो आरोपी मुद्दसिर अहमद और 25 वर्षीय शाहरुख पठान को गिरफ्तार किया था. (भाषा से इनपुट के साथ) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Maharastra news, NIAFIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 20:45 IST