हरियाणा: महिलाओं के खाते में कब खटाखट आएंगे 2100-2100 रुपये आ गया बड़ा अपडेट

Haryana 2100 Rupees Scheme: हरियाणा में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया था. हालांकि, अब सरकार को बने हुए एक माह का समय हो गया है.

हरियाणा: महिलाओं के खाते में कब खटाखट आएंगे 2100-2100 रुपये आ गया बड़ा अपडेट
महेंद्रगढ़. हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की सभी महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया था. हालांकि, अब सरकार के गठन के एक महीने का वक्त हो गया है. लेकिन अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक तौर पर प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. विधानसभा सत्र के दौरान भी राज्यपाल और सीएम सहित अन्य मंत्रियों के भाषणों ने भी योजना का जिक्र नहीं किया गया था.  हालांकि, अब भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. हरियाणा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली ने बताया कि जल्द ही महिलाओं के खाते में 2100 रुपये डाले जाएंगे. पीएम मोदी से इस योजना का शुभारंभ करवाया जाएगा और उनसे समय मांगा गहया है. हालांकि, अब तक पीएम ऑफिस से समय नहीं मिला है.बड़ोली ने बताया कि अगले महीने तक समय मिल जाएगा. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में अध्यक्ष मोहनलाल बुडोली ने शुक्रवार देर शाम को नारनौल में मीडिया से बातचीत में यह जानकारी उन्होंने दी. उन्होंने बताया कि उनका भाजपा के प्राथमिक सदस्य बनाने का काम चल रहा है. भाजपा ने हरियाणा  में 20629 बूथों पर 50 हजार प्राथमिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है।  प्रत्येक बूथ पर 250 प्राथमिक सदस्य बनाए जाने है. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यह लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.उन्होंने बताया कि अब तक 9 जिलों का दौरा कर चुके हैं. सैलजा ने पूछा था सवाल लाडो लक्ष्मी योजना अब तक लागू ना करने पर विपक्षी नेता भी सवाल उठा रहा हैं. हाल ही में कुमारी सैलजा ने भी भाजपा सरकार से पूछा था कि महिलाओं को 2100 रुपये कब से मिलेंगे. हालांकि, सरकार की तरफ से अब तक इस मामले में कोई बयान या सूचना नहीं दी गई है. विधानसभा सत्र में भी नहीं हुई घोषणा हरियाणा में मौजूद समय में विधानसभा सत्र चल रहा है. सत्र के दौरान अब तक लाडो लक्ष्मी योजना के बारे में सरकार की तरफ से भी कोई बयान नहीं आया है. राज्यपाल के अभिभाषण में भी योजना का जिक्र नहीं था. गौरतलब है कि कांग्रेस ने भी हरियाणा में महिलाओं को 2000 रुपये देने की गारंटी दी थी. लेकिन पार्टी सरकार नहीं बना पाई. Tags: Government of Haryana, Indian women, Nayab Singh SainiFIRST PUBLISHED : November 16, 2024, 12:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed