Turkman Gate Violence: कौन है वो शख्स जिसने तुर्कमान गेट पत्थरबाजी पर दर्ज कराई FIR आखिर क्या हुआ था रात 1240 पर

Faiz E Ilahi Masjid Demolition News: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में हाईकोर्ट के आदेश पर MCD कार्रवाई के दौरान पत्थरबाजी हुई. पुलिस पर हमले में SHO समेत कई सिपाही घायल हुए और चांदनी महल थाने में FIR दर्ज हुई है जिसमें 5 लोग नामजद है. दिल्ली पुलिस के जिस सिपाही के शिकायत के आधार पर FIR दर्ज हुई है उसके साथ न्यूज 18 ने विशेष तौर पर बातचीत की है. चांदनी महल थाना में कार्यरत सिपाही विक्रम और हेड कांस्टेबल जल सिंह तुर्कमान गेट का पास हुए पत्थरबाजी के दौरान घायल हुए थे. सिपाही विक्रम के सिर पर लगे है गंभीर चोट, इलाज के दौरान डाक्टरों ने तीन टांके भी लगाए हैं.

Turkman Gate Violence: कौन है वो शख्स जिसने तुर्कमान गेट पत्थरबाजी पर दर्ज कराई FIR आखिर क्या हुआ था रात 1240 पर