सोजत की मेहंदी अब और चमकेगी रूपावास में बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र रोजगार में होगा इज़ाफा
सोजत की मेहंदी अब और चमकेगी रूपावास में बनेगा नया औद्योगिक क्षेत्र रोजगार में होगा इज़ाफा
Sojat mehendi : अंतरराष्ट्रीय पहचान रखने वाली सोजत की मेहंदी को जल्द ही नया औद्योगिक रंग मिलने वाला है. रीको द्वारा सोजत के पास रूपावास गांव में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है, जहां मेहंदी से जुड़े उद्योगों के साथ ग्रीन श्रेणी की इकाइयां स्थापित होंगी. 60.34 हेक्टेयर क्षेत्र में बनने वाले इस औद्योगिक क्षेत्र से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. पर्यावरणीय स्वीकृति मिलते ही उद्योगों के विस्तार की प्रक्रिया तेज होगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.