PM मोदी से मिलीं प्रणब दा की बेटी शर्मिष्ठा जानें क्‍यों बोलीं थैंक्‍यू

पूर्व राष्‍ट्रपत‍ि प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्‍ठा मुखर्जी ने पीएम मोदी मुलाकात की है. इसमें पीएम मोदी ने उन्‍हें बताया क‍ि सरकार प्रणब दा का मेमोर‍ियल बनाने जा रही है.

PM मोदी से मिलीं प्रणब दा की बेटी शर्मिष्ठा जानें क्‍यों बोलीं थैंक्‍यू
कांग्रेस के द‍िग्‍गज नेता रहे पूर्व राष्‍ट्रपत‍ि प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. बताया क‍ि प्रधानमंत्री ने उन्‍हें इस बात की जानकारी दी है क‍ि बाबा का स्‍मारक बनाया जा रहा है. कुछ द‍िनों पहले शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंत‍िम संस्‍कार को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था. पूछा था, आज तो इतना हंगामा हो रहा है, लेकिन मेरे बाबा के ल‍िए कुछ नहीं किया, जबक‍ि वे जीवनभर कांग्रेस के साथ रहे. पीएम से मुलाकात के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक्‍स पर लिखा, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. उनकी और उनकी सरकार का तहे द‍िल से शुक्रिया क‍ि उन्‍होंने मेरे बाबा (प्रणब मुखर्जी) के ल‍िए स्‍मारक बनाने का फैसला ल‍िया है. यह इसल‍िए भी खास है क्‍योंक‍ि न तो हमारी तरफ से और न ही क‍िसी और ने बाबा का मेमोर‍ियल बनाने के ल‍िए सरकार से कोई मांग की थी. प्रधानमंत्री के इस दयालु भाव से मैं बहुत प्रभाव‍ित हूं. खुशी शब्‍दों में बयां नहीं कर सकती शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ने लिखा, बाबा कहते थे कि राजकीय सम्मान के लिए कभी कहना नहीं चाह‍िए बल्कि उसे खुद से मिलना चाह‍िए. मैं बहुत आभारी हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा की याद में ऐसा किया. इससे बाबा पर कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे अब कहां हैं, प्रशंसा या आलोचना से परे हैं. लेकिन उनकी बेटी यानी मेरे ल‍िए यह इतना बड़ा काम है, जिसकी खुशी मैं अपने शब्‍दों में बयां नहीं कर सकती. पीएम मोदी से खास रिश्ता कुछ द‍िनों पहले शर्मिष्‍ठा मुखर्जी ने कहा था क‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पिता प्रणब दा के बीच रिश्ता म्‍यूचुअल रिस्‍पेक्‍ट का है. यह 1970 से पहले का रिश्ता था. दोनों के बीच अक्‍सर बातचीत होती रहती थी. दोनों के बीच एक लंबा रिश्ता रहा है. Tags: Congress, PM Modi, Pranab mukherjee, West bengalFIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 18:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed