रामनगरी अयोध्या में कोई नहीं रहेगा भूखा लोगों को यहां मिलेगा फ्री खाना
रामनगरी अयोध्या में कोई नहीं रहेगा भूखा लोगों को यहां मिलेगा फ्री खाना
अयोध्या: भव्य और दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन करने के बाद श्रद्धालु स्थानीय मंदिरों, घाटों और ऐतिहासिक स्थलों पर भी आस्था अर्पित करते हैं. यात्रा के दौरान भोजन-पानी की चिंता अक्सर मन में रहती है, लेकिन अयोध्या आने वालों के लिए यह चिंता निरर्थक है, क्योंकि शहर में कई स्थानों पर नि:शुल्क भोजन और प्रसाद की निरंतर व्यवस्था चलती है. मंदिरों में भगवान का भोग लगाकर तैयार किया गया प्रसाद श्रद्धालुओं को नि:शुल्क प्रदान किया जाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि राम की धरती पर कोई भूखा नहीं लौटता, यह आस्था मात्र विश्वास नहीं, बल्कि यहां की दैनिक व्यवस्था का हिस्सा है. अयोध्या में सीता रसोई (अंगद टीला), अमावा मंदिर परिसर, मणिराम छावनी समेत अनेक मठ-मंदिर वर्षों से सेवा परंपरा निभा रहे हैं. इन स्थानों पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को सादा, सुपाच्य और सात्त्विक भोजन नि:शुल्क परोसा जाता है, ताकि हर आयु वर्ग के तीर्थयात्री को सुविधा मिल सके.