बैंगन में लग रहा शूट एंड फ्रूट रोग जानें आसान देसी उपाय और तुरंत बचाएं पौधे
बैंगन में लग रहा शूट एंड फ्रूट रोग जानें आसान देसी उपाय और तुरंत बचाएं पौधे
Brinjal Cultivation Tips: भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहां आज भी बड़ी संख्या में लोग कृषि कार्यों में लगे हैं. समय के साथ भारत में कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक और आधुनिक तकनीकों को अपनाया गया, जिससे खेतों में कई तरह के कीट और बीमारियां नियंत्रित करने के लिए रासायनिक दवाइयों का उपयोग किया जाता है. हालांकि, इन दवाइयों का स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है. बैंगन में लगने वाला शूट एंड फ्रूट बोरर एक खतरनाक कीट रोग है, जिसकी पहचान मध्यम आकार की पतंगों, उनके सफेद, काले और भूरे रंग के धब्बों तथा प्यूपा और लार्वा के जरिए की जा सकती है. कृषि विज्ञान केंद्र सुलतानपुर के कृषि वैज्ञानिक डॉ. सी.के. त्रिपाठी के अनुसार, शुरुआती चरण में प्रति हेक्टेयर 12 फोरमेन ट्रैप का प्रयोग करें और फूल आने पर 5 मिली प्रति लीटर की दर से 15-20 दिन के अंतराल पर छिड़काव करते रहें.