लूथरा ब्रदर्स: बैंकॉक में कस्‍टडी IGI एयरपोर्ट पर हुए अरेस्‍ट जानिए क्‍यों

Why Luthra Brothers Arrested at Delhi Airport Instead of Bangkok? बैंकॉक से दिल्‍ली लाए जाने के लिए गोवा नाइट क्‍लब अग्निकांड मामले में आरोपी लूथरा ब्रदर्स को गोवा पुलिस ने आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. ऐसे में सवाल यह है कि जब हैंडओवर बैंकॉक में मिला था, तब गिरफ्तारी के लिए दोनों आरोपियों के दिल्‍ली एयरपोर्ट पहुंचने का इंतजार क्‍यों किया गया? क्‍या यह कोई असामान्‍य घटना थी, या फिर इसके पीछे कोई नियम है. आइए आपको बताते हैं अदृश्‍य बॉर्डर से जुड़े कुछ रोचक नियम

लूथरा ब्रदर्स: बैंकॉक में कस्‍टडी IGI एयरपोर्ट पर हुए अरेस्‍ट जानिए क्‍यों