महाकुंभ: कड़ाके की ठंड में भी कैसे नंगे बदन रहते हैं नागा साधु क्या इसका राज
प्रयागराज महाकुंभ में कड़ाके की ठंड में भी नागा बाबा नंगे बदन घूम रहे हैं. इसी कड़ाके की बर्फीली ठंड में वह गंगा - यमुना के संगम में कूदकर नहाते भी हैं. आखिर क्या है इसका राज, कैसे वो इतनी ठंड में भी अपने शरीर को गर्म रखते हैं.
