मानसूनी बारिश में आपको भी होती है एलर्जी-इन्‍फेक्‍शन ऐसे रखें स्किन का ख्‍याल

मॉनसूनी बारिश जहां खुशनुमा मौसम लेकर आती है वहीं सेहत को लेकर तमाम बीमारियां लेकर आती है. इनमें स्किन से जुड़ी कई ऐसी समस्‍याएं शामिल हैं, जो थोड़ी सी समझदारी और केयर से दूर रखी जा सकती हैं.

मानसूनी बारिश में आपको भी होती है एलर्जी-इन्‍फेक्‍शन ऐसे रखें स्किन का ख्‍याल
मानसून की बारिश में भीगना और आनंद लेना हर किसी को पसंद होता है लेकिन मानसून का मौसम अपने साथ कई स्किन रोगों का खतरा भी लेकर आता है. नमी और बारिश के पानी के संपर्क में आने से फंगल इन्फेक्शन्स और एलर्जिक रिएक्शन्स होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में अस्‍पतालों में बड़ी संख्‍या मरीज पहुंचते हैं. हालांकि सही समझ और उपाय अपनाकर मानसून के मौसम में स्वस्थ त्वचा बनाए रखना भी संभव है. आइए डॉक्‍टर से जानते हैं कि इस मौसम में एलर्जी और संक्रमणों से कैसे बचाएं. ये भी पढ़ें  आपके शरीर में क्यों बढ़ रहा कोलेस्‍ट्रॉल? जानकर हो जाएंगे हैरान, गंगाराम के हार्ट स्‍पेशलिस्‍ट ने बताया कैसे करें कंट्रोल स्किन इन्फेक्शन्स का खतरा… फंगल इन्फेक्शन्स: मानसून में गर्म और नम वातावरण कवक जैसे डर्मेटोफाइट्स और कैंडिडा के लिए आदर्श स्थल होता है. ऐसे में रिंगवर्म, एथलीट्स फुट और यीस्ट इन्फेक्शन्स जैसी समस्याएं आम होती हैं. एक्जिमा और डर्मेटाइटिस: बढ़ी हुई नमी संवेदनशील त्वचा को परेशान कर सकती है, जिससे लाल, सूजी हुई पैच और तीव्र खुजली होती है और एक्जिमा की शिकायत हो सकती है. घमोरियां: ये तब होती हैं जब पसीने की ग्रंथियां बंद हो जाती हैं, जिससे स्किन के नीचे पसीना फंस जाता है और छोटे लाल धब्बे के साथ खुजली और परेशानी होती है. बचाव के ये हैं उपाय स्वच्छता का रखें ध्यान: गुनगुने पानी और हल्के साबुन से नियमित रूप से नहाएं. त्वचा के मोड़ों और क्रीज को अच्छी तरह सुखाएं ताकि फंगल इन्फेक्शन्स से बचा जा सके. सांस लेने योग्य कपड़े पहनें: इस मौसम में खासतौर पर सूती से बने ढीले-ढाले कपड़े पहनें जो हवा का संचलन होने देते हैं और अतिरिक्त नमी को अवशोषित करते हैं, ताकि शरीर को ऑक्‍सीजन मिलता रहे. एंटीफंगल उत्पादों का उपयोग करें: उंगलियों के बीच और स्तनों के नीचे अक्‍सर संक्रमण होने की संभावना होती है, ऐसे में इनके नीचे एंटीफंगल पाउडर या क्रीम लगाएं. पर्याप्त पानी पिएं: त्वचा की हाइड्रेशन बनाए रखने और विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के लिए पर्याप्त पानी पिएं. संतुलित आहार: विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करें. क्‍या बोलीं डॉक्‍टर.. डॉ. सरिता संके, कॉस्मेटोलॉजी एवं त्वचाविज्ञान विशेषज्ञ, यशोदा कॉस्मेटिक बुटीक, यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी ने बताया, ‘मॉनसून के दौरान स्किन एलर्जी के खतरे को कम करने के लिए नियमित शरीर की सफाई और उचित आदतें अपनाना अत्यंत महत्वपूर्ण है. हल्के साबुन से नहाने और स्किन के मोड़ों को सूखा रखने से फंगल इन्फेक्शन्स से बचाव हो सकता है. इसके साथ ही, सूती कपड़े पहनने और पर्याप्त पानी पीने से भी स्किन की सेहत बनी रहती है. अगर किसी भी प्रकार की स्किन समस्या होती है, तो त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें. डॉ सरिता संके का कहना है कि इन रोकथाम के उपायों को अपनाकर और नियमित स्किन की देखभाल करके, आप स्किन एलर्जी के जोखिम को कम कर सकते हैं और मानसून का आनंद बिना स्किन के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाए उठा सकते हैं. जागरूकता और समय पर हस्तक्षेप सुनिश्चित करते हैं कि आपकी त्वचा इस नम और चुनौतीपूर्ण मौसम में स्वस्थ, मजबूत और एलर्जी-रहित बनी रहे. ये भी पढ़ें  आपकी भी रसोई में रखे रहते हैं काजू-बादाम? ये बात जानकर झन्‍ना जाएगा दिमाग, कभी नहीं करेंगे गलती.. Tags: Delhi Rain, Monsoon news, Skin careFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 16:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed