F-35 को भारत में एक महीना हो गया UK टीम कर रही है कोशिश जल्द होगी घर वापसी
UK F-35B STILL IN INDIA: भारत में ब्रिटिश उच्चायोग ने भारत की तरफ से दी जारी मदद पर धन्यवाद दिया है. ब्रिटेन ने विमान को हवाई अड्डे पर MRO यानी मेंटिनेंस, रिपेयर और ओवरहाल फैसेलिटी में ले जाने के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए फाइटर को हैंगर में ले जाने को तैयार हो गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक पूरी सुरक्षा की बीच एयरक्राफ्ट का मेंटिनेंस का काम जारी है.
