दिल्ली में ₹5 में रोटी-सब्जी-दाल-चावल…100 अटल कैंटीन को रेखा सरकार की मंजूरी
रेखा गुप्ता सरकार दिल्ली में गरीब लोगों को महज 5 रुपये में एक वक्त का खाना खिलाने की योजना बना ली है. राजधानी में 100 ‘अटल कैंटीन’ शुरू होने जारी हैं. इस योजना के तहत दिल्ली में मजदूरों, गरीब लोगों और छात्रों को महज पांच रुपये में थाली में रोटी, सब्जी और दाल-चावल परोसे जाएंगे.
