SIR में 58 लाख वोट कट गए अब उनका क्या होगा क्या कोई विकल्प है उनके पास
अगर आपका भी नाम एसआईआर में कट गया है तो पैनिक न करें. यह अंतिम सूची नहीं है. अपनाम चुनाव आयोग की वेबसाइट पर चेक करें. अगर नाम नहीं है, तो अगले 7 दिनों के भीतर अपने बूथ पर जाएं. ERO/AERO के सामने अपने दस्तावेज पेश करें. सुनवाई में भाग लें. अगर तारीख मिस हो जाए, तो तुरंत वैकल्पिक तारीख की मांग करें.