मैं लाश पर नहीं जिंदा लोगों की छाती गिरिराज सिंह का पप्पू यादव को जवाब
मैं लाश पर नहीं जिंदा लोगों की छाती गिरिराज सिंह का पप्पू यादव को जवाब
Giriraj Singh Yatra: गिरिराज सिंह ने बिना पप्पू यादव का नाम लिए कहा कि वह तो कह रहे थे कि लॉरेंस बिश्नोई को 2 घंटे में निपटा देंगे. लेकिन, अब जब मीडिया लॉरेंस बिश्नोई के बाबत सवाल पूछता है तो वह मीडिया पर ही गुस्साते हैं. उन्होंने कहा कि बायसी, अमौर में शमशान की जमीन को जबरन लोग हरपना चाहते हैं. लेकिन जरूरत पड़ी तो वह खुद बायसी अमौर आएंगे.
रिपोर्ट- सतीश कुमार, कुमार प्रवीण
अररिया/पूर्णिया. केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह की हिन्दू स्वाभिमान यात्रा अररिया पहुंच गयी है. हिन्दू स्वाभिमान यात्रा रविवार देर रात अररिया पहुंची. इस दौरान गिरिराज सिंह ने इशारों ही इशारों में पप्पू यादव पर जमकर हमला बोला है. दरअसल पप्पू यादव कुछ दिनों से गिरिराज सिंह की यात्रा पर लगातार सवाल उठा रहे थे. ऐसे में अररिया में गिरिराज सिंह ने सांसद पप्पू यादव का बिना नाम लिए हुए तंज कसते हुए कहा कि पूर्णिया में लोग कह रहे हैं कि मेरे लाश से गुजरना होगा.
गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं लाश पर नहीं बल्कि जिंदा लोगों की छाती होकर हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर निकला हूं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अररिया RS स्थित ठाकुरबाड़ी में भगवान श्री कृष्णा की आरती में शामिल हुए, जहां स्वामी दीपांकर जी महराज ने भी मंदिर में आरती पूजा की. इस मौके पर अररिया RS बाजार के लोगों ने गिरिराज सिंह को माला पहना कर स्वागत किया. वहीं कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने तलवार प्रदर्शन भी किया.
‘राहुल गांधी तो इटली भाग जाएंगे तुम कहां जाओगे’
वहीं इससे पहले हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर पूर्णिया पहुंचे गिरिराज सिंह ने जिला स्कूल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भागलपुर में और बेगूसराय में मुसलमान ने हिंदू देवी देवताओं को खंडित किया और प्रशासन कह रही है कि यह विक्षिप्त का काम है. शराबी का काम है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी राजद और कांग्रेस कि यह साजिश है. राहुल गांधी और राजद देश में गृह युद्ध करना चाहते हैं. राहुल गांधी तो अपने ननिहाल इटली भाग जाएंगे लेकिन तुम कहां भागोगे. इसलिए जब तक हिंदू एक नहीं होंगे तो ऐसे ही कटते रहेंगे.
‘लॉरेंस बिश्नोई को निपटाने वाले मीडिया पर झल्लाते हैं’
उन्होंने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का नाम लिए बगैर कहा कि कुछ बयानबीर तो कहते थे कि मेरे लाश पर गिरिराज को गुजरना होगा, जब ओवैसी आकर मुसलमान को एक करने की बात करते हैं और देश तोड़ने की बात करते हैं तो ऐसे बयान वीर कहां चले जाते हैं. हम हिंदुओं को एक करने की बात करते हैं तो ऐसे लोगों के पेट में दर्द होता है. उन्होंने कहा कि वह तो कह रहे थे कि लॉरेंस बिश्नोई को 2 घंटे में निपटा देंगे. लेकिन, अब जब मीडिया लॉरेंस बिश्नोई के बाबत सवाल पूछता है तो वह मीडिया पर ही गुस्साते हैं. उन्होंने कहा कि बायसी, अमौर में शमशान की जमीन को जबरन लोग हरपना चाहते हैं. लेकिन जरूरत पड़ी तो वह खुद बायसी अमौर आएंगे.
‘कुछ भी हो जाए यात्रा नहीं रुकेगी’
गिरिराज सिंह ने कहा कि आज यहां खुलेआम लव जिहाद और लैंड जिहाद हो रहा है. लेकिन, प्रशासन मूकदर्शक बैठी है. गिरिराज सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 1971 के बाद जो भी रोहंगिया और बांग्लादेशी आए हैं वह अवैध हैं. इन लोगों को बाहर करना है. गिरिराज सिंह ने कहा कि कुछ लोग कह रहे थे कि उन्हें जेल जाना पड़ेगा. लेकिन, वह तो मौत का कफन बांधकर निकले हैं. जेल तो बड़ी छोटी चीज है. कुछ भी हो जाए यह यात्रा नहीं रुकेगी.
Tags: Bihar NewsFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 10:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed