हिन्‍दुत्‍व पर महाभारतमहाराष्‍ट्र की जमीन पर होगी जंग महारथी तैयार

महाराष्‍ट्र में चुनाव बाद ह‍िन्‍दुत्‍व पर जंग देखने को मिल रही है. बीजेपी ने महाप्‍लान बनाया है, तो उद्धव ठाकरे की पार्टी भी पुराने रंग में लौटती दिख रही है.

हिन्‍दुत्‍व पर महाभारतमहाराष्‍ट्र की जमीन पर होगी जंग महारथी तैयार
महाराष्‍ट्र चुनाव में आपने हिन्‍दुत्‍व पर सियासत खूब देखी. ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ से लेकर ‘वोट ज‍िहाद’ और फ‍िर ‘धर्मयुद्ध’ की हुंकार सुनाई दी. लेकिन असली महाभारत अब होने जा रहा है. बीजेपी ने इसके ल‍िए महाप्‍लान बनाया है तो उद्धव ठाकरे की श‍िवसेना भी पुरानी राह पर लौटती दिख रही है. दोनों खुद को ह‍िन्‍दुत्‍व का झंडाबरदार दिखाने के ल‍िए जोर लगा रहे हैं. तय है क‍ि अगले कुछ महीनों में महाराष्‍ट्र की जमीन ह‍िन्‍दुत्‍व की जंग लड़ी जाएगी. बीजेपी ने महाराष्‍ट्र में शपथग्रहण के ल‍िए गजब प्‍लान बनाया है. शपथग्रहण में 22 राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री तो शामिल होंगे ही, देश-दुन‍िया से संत महंत बुलाए जा रहे हैं. खास बात, उनके ल‍िए एक अलग स्‍टेज बनाया जा रहा है. यह स्‍टेज मुख्‍य स्‍टेज से बिल्‍कुल सटा होगा. पहले भी बीजेपी शपथग्रहण में संतो महंतों को बुलाती रही है, लेकिन इस बार ज‍िस तरह का प्‍लान बनाया गया है, उसके सियासी मायने हैं. शपथग्रहण के ल‍िए तीन बड़े मंच होंगे, एक पर शपथ होगी, तो दूसरा मंच संत-महात्‍माओं का होगा. तीसरे मंच पर संगीत कार्यक्रम का आयोजन क‍िया जाएगा. -बाईं ओर महापुरुषों की तस्वीरें लगाई जाएंगी. इसमें वीर सावकर से लेकर बाला साहेब ठाकरे की तस्‍वीर होगी. इससे साफ है क‍ि बीजेपी देशभर में एक खास संदेश भेजना चाहती है. उद्धव गुट भी पुराने रंग में उद्धव ठाकरे की श‍िवसेना भी पुराने रंग में दिख रही है. अब तक उन पर आरोप लगता रहा है क‍ि जब से वे कांग्रेस के साथ गए हैं, ह‍िन्‍दुत्‍व के बारे में बात नहीं करते. लेकिन अब ठाकरे गुट के नेता खुलकर बात कर रहे हैं. आद‍ित्‍य ठाकरे ने तो बांग्‍लादेश में ह‍िन्‍दुओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा. आद‍ित्‍य ठाकरे ने क्‍या कहा आद‍ित्‍य ठाकरे ने कहा, एक बार फिर हम बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों और अत्याचारों के बारे में सुन रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार चुप है. हम जो सुन रहे हैं, वो सच है या नहीं, इसके बारे में सरकार को बताना चाहिए. जब बीसीसीआई ने बांग्‍लादेश के ख‍िलाड़‍ियों को आमंत्र‍ित क‍िया था, तब भी हमने यही सवाल पूछा था. वे हमें ह‍िन्‍दुत्‍व पर उपदेश देते हैं. लेकिन ह‍िन्‍दुओं पर हो रहे जुल्‍म पर कुछ नहीं बोलते. केंद्र सरकार, विदेश मंत्रालय आख‍िर हमें कब सच बताएगा? ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने विदेश मंत्री को लिखी चिट्ठी है. इसमें बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के बारे में पूछा गया है. साथ ही वहां रह रहे हिंदुओं को सुरक्ष‍ित निकालने की मांग की गई है. जंग के मायने महाराष्‍ट्र चुनाव में बीजेपी की जीत और उद्धव ठाकरे की हार के पीछे ह‍िन्‍दुत्‍व को बड़ा फैक्‍टर माना जा रहा है. राजनीत‍ि के जानकारों का मानना है क‍ि जो मराठा और ह‍िन्‍दू वोटर कभी श‍िवसेना की रीढ़ हुआ करते थे, वे उद्धव ठाकरे से छिटककर बीजेपी और एकनाथ शिंदे के साथ चले गए. इसी की वजह से ऐसा नतीजा आया. इसल‍िए उद्धव ठाकरे अब उस वोट को फ‍िर वापस पाना चाहते हैं. उधर, बीजेपी महाराष्‍ट्र की इस जीत को ह‍िन्‍दुत्‍व की जीत के रूप में दिखाना चाहती है. इसल‍िए हर वो प्रयास क‍िए जा रहे हैं, ताक‍ि यह मैसेज देशभर में पहुंचाया जाए. Tags: BJP Campaign, Devendra Fadnavis, Maharashtra bjp, Maharashtra Elections, Maharashtra latest newsFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 23:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed