Video: म्यूनिख में पीएम मोदी ने करीब 7000 भारतीयों का स्वीकार किया अभिवादन लगे भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे

PM Modi in Germany: G-7 समिट के लिए जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ. म्यूनिख में प्रवासी भारतीय भी पीएम मोदी अभिवादन करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. कुछ बच्चों ने माता-पिता के साथ होटल पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की.

Video: म्यूनिख में पीएम मोदी ने करीब 7000 भारतीयों का स्वीकार किया अभिवादन लगे भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे
म्यूनिख: जर्मनी के म्यूनिख में प्रवासी भारतीय बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Germany) के स्वागत और संबोधन के लिए उमड़े. एयरपोर्ट और होटल के बाहर कई लोग पीएम मोदी से मिलने और उनकी एक झलक पाने के लिए पहुंचे. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. कुछ बच्चों ने माता-पिता के साथ होटल पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यूनिख में प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिंचवाई और  बच्चों को ऑटोग्राफ दिए. पीएम मोदी से मिलने पहुंची एक महिला ने कहा कि, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बेहद उत्साहित थी. इसके बाद रविवार शाम को म्यूनिख के ऑडी डोम स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. भाषण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां मौजूद 7 हजार लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. पीएम मोदी को सुनने के लिए करीब 8 हजार लोग म्यूनिख पहुंचे थे, लेकिन स्टेडियम में सिर्फ 7 हजार लोगों को आने की अनुमति दी गई. पीएम मोदी ने भारतीयों को संबोधित करते हुए लोकतंत्र का भारत का गौरव बताया. उन्होंने कहा कि, “हम भारतीय जहां भी रहते हैं अपने लोकतंत्र पर गर्व करते हैं. आज से 47 साल पहले लोकतंत्र को बंधक बनाने और उसे कुचलने का प्रयास किया गया था. आपातकाल भारत के जीवंत लोकतंत्र पर एक काला धब्बा है. पीएम मोदी ने कहा कि, आज का भारत “होता है, चलता है, ऐसे ही चलेगा” वाली मानसिकता से बाहर निकल चुका है. आज भारत ‘करना है’ ‘करना ही है’ और ‘समय पर करना है’ का संकल्प रखता है. भारत अब तत्पर है, तैयार है, अधीर है प्रगति के लिए, विकास के लिए, अपने सपनों की सिद्धि के लिए अधीर है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Narendra modi, PM Modi, Trending newsFIRST PUBLISHED : June 26, 2022, 23:15 IST