कौन है लॉरेंस बिश्नोई रोहित गोदारा और गोल्डी गैंग का खूंखार शार्पशूटर विक्की जिसको पुलिस ने लोनी से उठाया

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शूटर को गिरफ्तार किया है, जिसकी मुलाकात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जयपुर जेल में हुई थी. लेकिन बाद में वह रोहित गोदरा और गोल्डी बरार गैंग के संपर्क में आ गया. विक्की को गाजियाबाद के लोनी से पकड़ा गया है. इस पर 18 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसने कौशल चौधरी की हत्या की साजिश रची थी और दिल्ली के कारोबारियों से रंगदारी वसूलने के लिए गोल्डी बराड़ के इशारे पर फायरिंग की योजना बनाता था. अभी हाल ही में दिल्ली पुलिस को इसने चकमा दिया था.

कौन है लॉरेंस बिश्नोई रोहित गोदारा और गोल्डी गैंग का खूंखार शार्पशूटर विक्की जिसको पुलिस ने लोनी से उठाया