Exclusive: शिवसैनिकों का गुस्सा और राष्ट्रपति शासन का डर उद्धव के मंत्री ने बताया मुंबई में हाई अलर्ट का कारण

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच हिंसा की किसी भी घटना से निपटने के लिए मुंबई में पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इस बात की आशंका है कि इस घटनाक्रम से नाराज शिवसैनिक पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे के प्रति एकजुटता दिखाने के मकसद से सड़कों पर उतर सकते हैं. ऊर्जा मंत्री, नितिन राउत का मानना है कि इस दौरान हिंसा होने पर केंद्र को राष्ट्रपति शासन लगाने का बहाना मिल जाएगा.

Exclusive: शिवसैनिकों का गुस्सा और राष्ट्रपति शासन का डर उद्धव के मंत्री ने बताया मुंबई में हाई अलर्ट का कारण
प्रज्ञा कौशिक मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना (Maharashtra Political Crisis) के अंदर मचे घमासान के बीच मुंबई में पुलिस बल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. दरअसल इस बात की आशंका है कि इस घटनाक्रम से नाराज शिवसैनिक पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे के प्रति एकजुटता दिखाने के मकसद से सड़कों पर उतर सकते हैं. ऐसी हालात में किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस फोर्स को तैयार रहने को कहा गया है. शिवसेना में खेमेबाजी को लेकर पिछले चार दिनों से खींचतान चल रही है. शुक्रवार को प्रशासन ने हाई अलर्ट का आदेश दिया. क्योंकि सरकार में बैठे लोगों का मानना है कि अगर शिवसैनिकों को नियंत्रित नहीं किया गया तो हिंसक घटनाओं पर नियंत्रण पाना मुश्किल हो जाएगा और इससे केंद्र को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का मौक मिल जाएगा. इसके बाद मौजूदा सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अवसर नहीं होगा. शिवसैनिक कर सकते हैं गुस्से का इजहार महा विकास अघाड़ी सरकार में ऊर्जा मंत्री, नितिन राउत का मानना है कि इसी कारण से पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अगर शिवसेना में कुछ होता है तो मुंबई जलने लगेगी इसलिए पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है. नितिन रावत ने कहा कि शिवसैनिकों की हिंसा के बहाने केंद्र महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू नहीं करे, यह सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. नितिन राउत का यह भी मानना ​​है कि उद्धव ठाकरे के खिलाफ इस तरह की बगावत को कोई भी शिवसैनिक हल्के में नहीं ले सकता और वे किसी भी रूप में अपना गुस्सा जाहिर कर सकते हैं. महाराष्ट्र: डिप्टी स्पीकर को हटाने के लिए बागी नेता प्रस्ताव लाने की तैयारी में, 46 विधायकों के समर्थन का दावा जिस तरह का सियासी विद्रोह शिवसेना ने देखा है इसलिए कोई भी शिव सैनिक इसे हल्के में नहीं लेगा और किसी भी तरह से अपना गुस्सा जाहिर कर सकता है. कल हमने एकनाथ शिंदे की मां को यह कहते हुए देखा कि उन्होंने गलत किया है और जिन लोगों ने बगावत की है उनके परिवार के कई सदस्य यही बात कह रहे हैं. सरकार कोई चांस नहीं लेना चाहती, इसलिए पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. शुक्रवार शाम को शहर के हर चौक और प्रमुख नेताओं विशेषकर भाजपा के देवेंद्र फडणवीस के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. इससे पहले शिवसैनिकों द्वारा शिंदे खेमे में शामिल बागी विधायकों के आवास या कार्यालयों पर लगे होर्डिंग और पोस्टरों को तोड़ने की छिटपुट घटनाएं हुईं है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Chief Minister Uddhav Thackeray, Mumbai, Shivsena, Trending newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2022, 22:40 IST