भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान किसान सम्मान निधि राशि 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपये की
Jaipur News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने किसानों को संबल प्रदान करने के लिए किसान सम्मान निधी में दो हजार रुपये का इजाफा कर दिया है. इसके तहत अब यह राशि छह हजार रुपये से बढ़ाकर आठ हजार रुपये कर दी गई है. आज इसका ऐलान किया गया है.
संकल्प-पत्र में किसानों के लिए किए गए थे बड़े वादे
जानकारी के अनुसार सरकार ने यह कदम सत्ता में आने से पहले जारी किए संकल्प-पत्र में किसानों के लिए किए गए वादों की कड़ी में उठाया है.. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किसानों को खुशहाल बनाने का वादा किया था. इसके तहत किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 12 हजार रुपये का वादा किया गया था. इसके साथ ही किसानों की जमीन नीलाम ना हो इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करने का भी वादा किया गया था.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news