भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान किसान सम्मान निधि राशि 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपये की

Jaipur News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने किसानों को संबल प्रदान करने के लिए किसान सम्मान निधी में दो हजार रुपये का इजाफा कर दिया है. इसके तहत अब यह राशि छह हजार रुपये से बढ़ाकर आठ हजार रुपये कर दी गई है. आज इसका ऐलान किया गया है.

भजनलाल सरकार का बड़ा ऐलान किसान सम्मान निधि राशि 6000 से बढ़ाकर 8000 रुपये की
रोशन शर्मा. जयपुर. राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटने के बाद किसानों के लिए आज बड़ा ऐलान किया है. राजस्थान सरकार ने किसान को संबल प्रदान करने के लिए किसान सम्मान निधि में दो हजार रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. राजस्थान सीएमओ के आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की गई है. राजस्थान में इस राशि को 6 हजार से बढ़ाकर आठ करने का ऐलान किया गया है. सीएमओ के इस ट्वीट में कहा गया है कि किसान को संबल! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए मिशन मोड में कार्य कर रहे हैं. ऐसे ही किसानों को संबल देने के लिए राज्य में सम्मान निधि की राशि 2000 रुपये बढ़ाकर 6 हजार से 8 हजार रुपये कर दी गई है. इसके साथ ही तस्वीर के जरिये कहा गया है कि भजनलाल सरकार कम समय में दमदार और असरदार फैसले ले रही है. किसान को संबल ! मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जनता से किए वादों को पूरा करने के लिए मिशन मोड में कार्य कर रहे हैं। ऐसे ही किसानों को संबल देने के लिए राज्य में सम्मान निधि की राशि 2000 रुपए बढ़ाकर 8 हजार रुपए कर दी गई है।#FarmerWelfare#RajCMO#CMORajasthan pic.twitter.com/yOkKGr2x7s — CMO Rajasthan (@RajCMO) June 8, 2024

संकल्प-पत्र में किसानों के लिए किए गए थे बड़े वादे
जानकारी के अनुसार सरकार ने यह कदम सत्ता में आने से पहले जारी किए संकल्प-पत्र में किसानों के लिए किए गए वादों की कड़ी में उठाया है.. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किसानों को खुशहाल बनाने का वादा किया था. इसके तहत किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 12 हजार रुपये का वादा किया गया था. इसके साथ ही किसानों की जमीन नीलाम ना हो इसके लिए नोटिफिकेशन जारी करने का भी वादा किया गया था.

Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news