उलटफेरों का T20 वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड श्रीलंका और पाकिस्तान कमजोर टीम से हारे

T20 world cup biggest upsets: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2024 उलटफेरों के लिए याद किया जाएगा. अभी टूर्नामेंट शुरू हुए हफ्तेभर ही हुए हैं लेकिन 5 टीमें उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं.

उलटफेरों का T20 वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड श्रीलंका और पाकिस्तान कमजोर टीम से हारे
नई दिल्ली. अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप उलटफेरों के लिए याद किया जाएगा. अभी टूर्नामेंट शुरू हुए हफ्तेभर ही हुए हैं लेकिन 5 टीमें उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं. ऐसी टीमें जिन्हें टेस्ट प्लेइंग नेशन का दर्जा हासिल है, वे उन टीमों से हार रही हैं, जो कभी-कभार ही वर्ल्ड कप में नजर आती हैं. अगर उलटफेर की शुरआत अमेरिका ने की तो सबसे बड़ा अपसेट पाकिस्तान का हारना रहा. उलटफेर से ही हुई वर्ल्ड कप की शुरुआत टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत ही उलटफेर से हुई. हालांकि, तब इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया. डलास में खेले गए इस मैच में मेजबान अमेरिका ने कनाडा को 3 विकेट से हराया. कनाडा ने 194 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन यूएसए ने इसे 17.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. जो कनाडा की टीम 1970 के दशक से आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है, उसकी हार उलटफेर से कम ना थी. दूसरा उलटफेर भी अमेरिका ने ही किया टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा उलटफेर भी अमेरिका ने ही किया. इस बार उसने पूर्व चैंपियन पाकिस्तान के सपनों को मिट्टीपलीद किया. पाकिस्तान और अमेरिका का यह मुकाबला पहले 159-159 के स्कोर पर टाई रहा. इसके बाद सुपर ओवर खेला गया. अमेरिका ने सुपर ओवर में 18 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 13 रन ही बना सकी. अमेरिका की टीम इस जीत से पॉइंट टेबल में ग्रुप ए में भारत को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंच गई है. कनाडा की वापसी, टेस्ट प्लेइंग टीम को हराया टी20 वर्ल्ड कप का तीसरा उलटफेर अमेरिका से हारने वाले कनाडा ने किया. कनाडा ने आयरलैंड को वही दवा चखाई, जो वह दूसरों को देने के लिए जाना जाता रहा है. कनाडा ने 7 जून को आयरलैंड के खिलाफ 137 रन बनाए. आयरलैंड की टीम इसके जवाब में 125 रन ही बना सकी. ध्यान रहे आयरलैंड की टीम वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान, इंग्लैंड जैसी टीमों को हरा चुकी है. उसे टेस्ट प्लेइंग टीम का दर्जा हासिल है. ऐसे में आयरलैंड से हार उसके फैंस को आसानी से हजम नहीं होने वाली है. न्यूजीलैंड बना चौथे उलटफेर का शिकार टी20 वर्ल्ड कप में चौथे उलटफेर का शिकार न्यूजीलैंड की टीम बनी. आठ जून को खेले गए ग्रुप सी के मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रन से करारी शिकस्त दी. अफगानिस्तान ने इस मैच में 6 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में 15.2 ओवर में महज 75 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका बना पांचवें उलटफेर का शिकार टी20 वर्ल्ड कप में पांचवें उलटफेर का शिकार श्रीलंका बना. बांग्लादेश ने आठ जून को खेले गए मैच में श्रीलंका को 2 विकेट से हराया. श्रीलंका की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 124 रन बनाए. बांग्लादेश ने 19 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका और बांग्लादेश ग्रुप डी में शामिल हैं, जिसे ग्रुप ऑफ डेथ भी कहा जा रहा है. इसी ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड और नेपाल भी शामिल हैं. Tags: Bangladesh, Icc T20 world cup, Pakistan cricket, T20 World CupFIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 10:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed