सिकंदराबाद होटल अग्निकांड के मृतकों में दिल्ली के भी 2 लोग 3 की पहचान होनी बाकी

हैदराबाद नाॅर्थ डीसीपी चंदना दीप्ति ने बताया कि आग बीती रात करीब 9:30 बजे लगी. होटल के बेसमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल का शोरूम है, जहां कई इलेक्ट्रिक बाइक खड़ी थीं. आग किन वजहों से लगी, इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और कुछ अस्पताल में भर्ती हैं. मामला दर्ज किया गया है.

सिकंदराबाद होटल अग्निकांड के मृतकों में दिल्ली के भी 2 लोग 3 की पहचान होनी बाकी
सिकंदराबादः तेलंगाना पुलिस सिकंदराबाद के होटल में लगी आग में जान गंवाने वालों की पहचान करने में जुटी है. इस घटना में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें से 2 दिल्ली, 2 चेन्नई और 1 विजयवाड़ा के रहने वाले बताए गए हैं. अन्य 3 मृतकों की पहचान अभी नहीं हो सकी है. हैदराबाद नाॅर्थ डीसीपी चंदना दीप्ति ने बताया कि आग बीती रात करीब 9:30 बजे लगी. होटल के बेसमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल का शोरूम है, जहां कई इलेक्ट्रिक बाइक खड़ी थीं. आग किन वजहों से लगी, इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और कुछ अस्पताल में भर्ती हैं. मामला दर्ज किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Fire incident, TelanganaFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 11:00 IST