AI के जरिए होगा बैटलफील्ड अवेयरनेस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेस हो रही सेना
ARMY AI : तकनीक की जंग ने पारंपरिक जंग के तरीके को ही बदल कर रख दिया. पहले ड्रोन की कल्पना ही मुश्किल थी अब एक साथ सैंकड़ों ड्रोन एक मिशन को अंजाम दे रहे है. आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस ने तो सब कुछ बदल कर रख दिया है. अब भारतीय सेना भी AI से खुद को लेस करने में जुटी है.
