अतिक्रमण का डेटा गायब संपत्तियों की सूची अधूरी कहां गया 5 करोड़ का हिसाब

Dehradun latest news : नगर निगम ने 2022 में टेक्नोलॉजी की मदद से पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने का सपना देखा था. राम टेक नामक निजी कंपनी को 5 करोड़ रुपये में जीआईएस सर्वे का ठेका दिया गया था ताकि शहर की हर प्रॉपर्टी, निगम की संपत्तियों और अतिक्रमण का सटीक ब्योरा मिल सके. लेकिन सर्वे रिपोर्ट के नतीजों ने निगम और शहरवासियों को चौंका दिया. अब यह पूरा प्रोजेक्ट सवालों के घेरे में है.

अतिक्रमण का डेटा गायब संपत्तियों की सूची अधूरी कहां गया 5 करोड़ का हिसाब