दिल्ली ब्लास्ट साजिश: फिदायीन बनने की सौगंध लेने वाला यासीर गिरफ्तार

Delhi Blast Case Another Terrorist Arrested: दिल्ली ब्लास्ट केस में NIA ने शोपियां के रहने वाले यासीर अहमद डार को गिरफ्तार किया है. एजेंसी के मुताबिक यासीर ने फिदायीन हमले की सौगंध ली थी और हमलावर की मदद की थी. यह इस मामले में नौवीं गिरफ्तारी है. जांच एजेंसी पूरे आतंकी नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है.

दिल्ली ब्लास्ट साजिश: फिदायीन बनने की सौगंध लेने वाला यासीर गिरफ्तार