कोठे से फिल्मी अंदाज में बीवी को बचाया ट्रेन से हो गई थी गायब फिर यूं मिली

बेंगलुरु के एक पति-पत्नी की कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से भी कम नही है. लेकिन पूरी तरह सच्ची है. साल 2011 में बैंगलुरु के एक पति ने वो कर दिखाया जो शायद कोई दूसरा पति नहीं करता. बेंगलुरु से मुंबई आने के दौरान पत्नी ट्रेन से अचानक गायब हो गई. बाद में वह मुंबई के एक कोठे पर मिलीं. लेकिन पति को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह कैसे ग्राहक बनकर कोठे पर पहुंचता है और पत्नी को कोठे से आजाद कराता है. प्रेम और बहादुरी की यह मार्मिक कहानी आपको अंदर तक झकझोर देगी. जानिए कैसे एक पति ने अपनी पत्नी को नर्क से बाहर निकाला.

कोठे से फिल्मी अंदाज में बीवी को बचाया ट्रेन से हो गई थी गायब फिर यूं मिली