साइक्लोन दितवाह की तबाही: 330+ मौतें PM मोदी ने श्रीलंकन राष्ट्रपति से की बात

Cyclone Ditwah; PM Modi: साइक्लोन दितवाह ने श्रीलंका में भारी तबाही मचाई है, जहां 330 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हो गए हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके से बात कर संवेदना जताई और ऑपरेशन सागर बंधु के तहत हर संभव मदद देने का भरोसा दिया. भारत की राहत सामग्री और बचाव टीमें मौके पर पहुंच गई हैं.

साइक्लोन दितवाह की तबाही: 330+ मौतें PM मोदी ने श्रीलंकन राष्ट्रपति से की बात