राजस्थान संकटः कांग्रेस विधायकों के शक्ति प्रदर्शन से आलाकमान नाराज अब इस फॉर्मूले पर कर रहा काम

राजस्थान में चल रही कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई को रोकने के लिए अब एक नया फॉर्मूला सेट किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी का आलाकमान एक फॉर्मूले पर सहमति के लिए काम कर रहा है.

राजस्थान संकटः कांग्रेस विधायकों के शक्ति प्रदर्शन से आलाकमान नाराज अब इस फॉर्मूले पर कर रहा काम
हाइलाइट्ससूत्रों के मुताबिक पार्टी में चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए एक फॉर्मूला तैयार किया गया है.फॉर्मूले के मुताबिक सचिन पायलट को सीएम बनाया जाएगा और गहलोत कैंप के विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा.अलग से बैठक और शक्ति प्रदर्शन के चलते पार्टी आलाकमान नाराज है. जयपुर. राजस्थान में चल रही कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई को रोकने के लिए अब एक नया फॉर्मूला सेट किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी का आलाकमान एक फॉर्मूले पर सहमति के लिए काम कर रहा है. फॉर्मूले के मुताबिक सचिन पायलट को सीएम बना दिया जाए और बाकी सभी मंत्री गहलोत कैंप से बना दिया जाए. साथ ही राजस्थान में सरकार चलाने के लिए गहलोत पायलट कैंप में संतुलन के लिए कोऑर्डिनेशन कमेटी भी बनाने का फार्मूला है. पर्यवेक्षक के तौर पर जयपुर आए अजय माकन कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों से वन-टु-वन बातचीत के दौरान इस फार्मूले पर विधायकों की राय ले सकते हैं. वहीं सूत्रों के मुताबिक सोनिया अशोक गहलोत और सचिन पायलट आज दिल्ली नहीं जाएंगे. सोनिया गांधी ने निर्देश दिया है कि केंद्रीय पर्यवेक्षक किसी भी हाल में हर विधायक से एक-एक कर मुलाकात करेंगे. सूत्रों ने दावा किया है कि केंद्रीय पर्यवेक्षक और राज्य प्रभारी हर एक विधायक से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर राय लेंगे. साथ ही इसके बाद एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया जाएगा और फिर अध्यक्ष को नया सीएम चेहरा तय करने को अधिकृत किया जाएगा. सूत्रों ने बताया है कि अलग से बैठक बुलाने और शक्ति प्रदर्शन के बाद इस तरह के रवैये से पार्टी हाईकमान काफी नाराज है. बता दें कि राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद प्रदेश में नए मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी दो फाड़ में नजर आ रही है. अशोक गहलोत कैंप के विधायक सचिन पायलट को सीएम बनाने जाने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के घर पहुंच कर सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंप दिया है. हालांकि अभी कुछ देर पहले ही सभी विधायक सीपी जोशी के आवास से रवाना हो गए हैं. गहलोत समर्थक विधायकों ने कहा कि उन्होंने अपनी बात कह दी और पार्टी हाईकमान की तरफ से जब पूछा जाएगा तब बता दिया जाएगा. वहीं राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और शांति धारीवाल सीएम अशोक गहलोत के आवास पर मौजूद कांग्रेस पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Congress, Rajasthan CongressFIRST PUBLISHED : September 26, 2022, 00:55 IST