ठंड की पहली जोरदार थपकी 57°C पहुंचा दिल्ली का पारा अगले 7 दिन और भी खतरनाक

दिल्ली में ठंड ने अचानक करवट लेते हुए तापमान को 5.7°C तक गिरा दिया. सुबह की धुंध, तेज सर्द हवा और जमीन पर जमी ओस ने सीजन की पहली असली ठिठुरन का एहसास करा दिया. IMD ने अगले पांच दिनों तक शीतलहर की चेतावनी जारी की है, जिसमें न्यूनतम तापमान 2–3°C और नीचे जा सकता है. दिन का तापमान भी धीरे-धीरे गिरेगा, जिससे राजधानी में कड़ाके की ठंड और बढ़ेगी.

ठंड की पहली जोरदार थपकी 57°C पहुंचा दिल्ली का पारा अगले 7 दिन और भी खतरनाक