दिल्ली में बढ़ रहा पॉल्यूशन DMRC ने लगाई 82 एंटी स्मॉग गन कहां करेंगी

द‍िल्‍ली में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. डीएमआरसी देश की पहली निर्माण एजेंसी थी जिसने सरकार के आदेश से पहले ही एंटी स्‍मॉग गन मशीनों का इस्तेमाल शुरू कर दिया था. फिलहाल करीब 82 एंटी-स्मॉग गन डीएमआरसी की विभिन्न कंस्ट्रक्शन साइटों पर काम कर रही हैं और जरूरत पड़ने पर और भी जोड़ी जाएंगी.

दिल्ली में बढ़ रहा पॉल्यूशन DMRC ने लगाई 82 एंटी स्मॉग गन कहां करेंगी