ट्रंप टैरिफ से कर रहे वार भारत ने 3D को हथियार बना लिया तो क्या होगा
डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी से पैदा हुई उथल-पुथल पर एस. जयशंकर ने भारत की 3D रणनीति बताई. जेएनयू के अरावली समिट में उन्होंने कहा कि भारत को अपने विशाल घरेलू बाजार, कुशल युवा आबादी और डेटा पावर का उपयोग कर आगे बढ़ना होगा.
