2019 चुनाव में कैसे थे एग्जिट पोल के नतीजे कितनी सही साबित हुई थी भविष्यवाणी

Exit Poll Result Lok Sabha Elections 2024: 2019 के लोकसभा चुनावों में ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुमान सही साबित हुए थे. 2019 में अधिकांश एग्जिट पोल ने भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की भारी जीत की भविष्यवाणी की थी. जब 2019 में जब वोटों की काउंटिंग हुई तो फाइनल नतीजे भी कुछ ऐसे ही थे.

2019 चुनाव में कैसे थे एग्जिट पोल के नतीजे कितनी सही साबित हुई थी भविष्यवाणी
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. आखिरी चरण के लिए आज वोटिंग जारी है. 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान हुआ था. अब 43 दिन बाद यानी आज शनिवार को सातवें चरण की वोटिंग के साथ ही लोकसभा चुनाव समाप्त होने जा रहे हैं. ऐसे में अब सभी की निगाहें एग्जिट पोल के नतीजों पर टिकी होंगी. आज शाम को आधिकारिक तौर पर मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल के नतीजे आने लगेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 के फाइनल नतीजे तो 4 जून को आएंगे. मगर एग्जिट पोल से एक झलक मिल जाएगी कि आखिर 4 जून को जनता का आशीर्वाद किसे मिला है? किसकी सरकार बनेगी, एग्जिट पोल से फाइनल नतीजों का महज एक अनुमान मिलता है. एग्जिट पोल के आंकड़ें फाइनल नतीजों में तब्दील हो जाए, यह संभव नहीं. ऐसे कई मौके हैं, जब एग्जिट पोल के नतीजे सही भी साबित हुए हैं और गलत भी. दरअसल, एग्जिट पोल में वोटरों से बातचीत के आधार पर हार-जीत का अनुमान लगाया जाता है. एग्जिट पोल के नतीजे हमेशा किसी भी चुनाव में वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद ही दिखाए जाते हैं. 2024 के लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल आज वोटिंग खत्म होने के बाद 1 जून को लाइव किए जाएंगे. जैसे ही आज वोटिंग खत्म होगी, टीवी चैनलों पर आप एग्जिट पोल के नतीजे देख सकते हैं. आज एग्जिट पोल के नतीजे शाम 6:30 बजे से लाइव होंगे. न्यूज18 इंडिया और न्यूज18 के सभी अन्य चैनलों पर आज आप सबसे पहले और सबसे सटीक एग्जिट पोल के नतीजे देख सकते हैं. Lok Sabha Chunav 2024 Voting LIVE: लोकसभा चुनाव के 7वें चरण की वोटिंग जारी, PM मोदी समेत कई दिग्गज मैदान में 2024 के लोकसभा चुनाव भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन के बीच मुकाबला है. एनडीए गठबंधन लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रहा है, जबकि इंडिया गठबंधन कुछ उलटफेर करने की फिराक में है. अब ऐसे में जब तक 2024 के नतीजे नहीं आ जाते, तब तक एग्जिट पोल के आंकड़े ही नतीजों की एक झलक दिखाएंगे. तो चलिए जानते हैं 2019 के लोकसभा चुनाव में क्या हुआ था. उस वक्त एग्जिट पोल के नतीजे कैसे थे? 2019 के लोकसभा चुनावों में ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुमान सही साबित हुए थे. 2019 में अधिकांश एग्जिट पोल ने भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की भारी जीत की भविष्यवाणी की थी. जब 2019 में जब वोटों की काउंटिंग हुई तो फाइनल नतीजे भी कुछ ऐसे ही थे. तो चलिए जानते हैं साल 2019 में किन-किन टीवी चैनलों और एजेंसियों ने एग्जिट पोल में क्या-क्या भविष्यवाणियां की थीं. 2019 में सभी एग्जिट पोल के आंकड़ें: एग्जिट पोल एजेंसीएनडीए यूपीए अन्य 1. jharkhabar.com-IPSOS336821242. India Today-Axis My India339-36577-108823. News24-Todays Chanakya350 (+/-14)95 (+/-9)97 (+/-11)4. Times Now-VMR3061321045. India TV-CNX300 (+/-10)120 (+/-5)122 (+/-6)6. ABP-CSDS2771301357. India News-Polstrat2871281278. CVoter2871281279. Newsx Neta242164डेटा नहीं क्या थे साल 2019 के फाइनल नतीजे? 2019 के नतीजों ने अधिकतर एग्जिट के पोल के आंकड़ों पर मुहर लगाई थी. साल 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने 543 में से 353 सीटें जीतकर केंद्र में लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की. इनमें से भाजपा ने अकेले 303 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि 2014 के चुनाव में भाजपा के खाते में 282 सीटें आई थीं. दूसरी ओर साल 2019 में कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूपीए केवल 91 सीटें जीतने में कामयाब हो पाया था. Tags: Exit poll, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 08:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed