3 साल बाद फिर होगा Auto Expo का जलवा देखें किन कंपनियों की गाड़ियां होंगी शोकेस

देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल एग्जीबीशन तीन साल बाद एक बार फिर होने जा रही है. कोरोना संक्रमण के चलते फरवरी 2020 को आखिरी बार आयोजित हुआ था ऑटो एक्‍स्पो. अब 13 से 18 जनवरी 2023 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्‍सपो मार्ट में लगेगा देश दुनिया की बेहतरीन गाड़ियों का मेला.

3 साल बाद फिर होगा Auto Expo का जलवा देखें किन कंपनियों की गाड़ियां होंगी शोकेस
हाइलाइट्सऑटो एक्‍स्पो 2023 का आयोजन ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा.13 जनवरी से 18 जनवरी तक होने वाले इस आयोजन में कई देशी विदेशी कंपनियां हिस्सा लेंगी.इस दौरान कई ईवी लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है. नई दिल्ली. देश का सबसे बड़ा और विश्व विख्यात ऑटो एक्सपो का 16वां एडिशन 13 से 18 जनवरी 2023 तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा. कोरोना संक्रमण के चलते तीन साल तक आयोजित नहीं हुए ऑटो एक्‍सपो को इस साल फरवरी में लगाया जाना था लेकिन बाद में इसे स्‍थगित कर दिया गया है.माना जा रहा है कि इस साल भी ऑटो एक्‍स्पो में पूरा ध्यान इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर ही रहेगा. हालांकि कुछ बेहतरीन हाईब्रिड कारों के साथ ही फ्यूचरिस्‍टिक मॉडल्स भी देखने को मिलेंगे. ऑटो एक्सपो में हिस्सा लेने आ रही कंपनियों की भी अब पुष्टि कर दी गई है. इसमें प्रमुख कार निर्माताओं के साथ ही एक लंबी लिस्ट ईवी मैन्यूफैक्चरर्स और स्टार्टअप्स की भी है. जिनमें टू व्हीलर, फोर व्हीलर और कमर्शियल व्हीकल मैन्यूफैचरर्स भी हैं. ये होंगी नामचीन कंपनियां मारुति सुजुकी किया इंडिया टाटा मोटर्स टोयोटा किर्लोस्कर एमजी मोटर इंडिया ह्युंडई मोटर इंडिया रैनो इंडिया इस सूची में वे नाम हैं जिन्होंने पहले 2022 में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो के लिए पुष्टि कर दी थी. अब बताया जा रहा है कि इनमें और प्रतिभागियों के बढ़ने की संभावना है. उम्मीद जताई जा रही है कि ईवेंट में कई कंपनियां अपनी कारों को लॉन्च भी करेंगी. ये भी पढ़ें-  केवल सीट बेल्ट या ओवर स्पीडिंग ही नहीं कई अनजान कारण कटवा सकते हैं आपका चालान, जानें क्या हैं नियम ये होंगे ईवी मैन्यूफैचरर्स ओकिनावा ऑटोटेक बीवाईडी इंडिया टॉर्क मोटर्स हीरो इलेक्ट्रिक लॉग 9 मैटिरियल साइंटिफिक ईएल मोटो मैटर मोटोवर्क्स सीई इंफो सिस्टम सिब्रॉस टेक्नोलॉजी इंडिया ओमजय ईवी ऑटोलाइन ई मोबिलिटी होप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी डिवॉट मोटर्स एमटीए ई मोबिलिटी ग्रीव्स कॉटन ओमेगा साईकी मोबिलिटी ये भी पढ़ें- TATA Tiago EV होगी देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, जानिए क्या होगी इसकी कीमत? माना जा रहा है कि इस साल ऑटो एक्सपो में स्टार्टअप्स और ईवी मैन्यूफैक्चरर्स का बोलबाला रहेगा. अभी तक 12 से ज्यादा केवल ईवी मैन्यूफैक्चरर्स ऑटो एक्‍सपो के इस एडिशन में हिस्सा लेने की पुष्टि कर चुके हैं. इसके साथ ही कई दो पहिया वाहन कंपनियां भी इस एक्सपो में दिखेंगी. ये भी दिखाएंगे जलवा एसएमएल इसुजु जेबीएम ऑटो अशोक लेलैंड रैलसन इंडिया कमिंस इंडिया रेपोस एनर्जी इंडिया वायेव मोबिलिटी ऑर्बिटसेज टेक्नोलॉजी श्रीराम ऑटोमॉल इंडिया हेक्‍ऑल मोटर्स डिट्राइट इंजीनियर्ड प्रोडक्ट वॉल्वो आयशर कमर्शियल व्हीकल ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Auto Expo 2020, Auto NewsFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 11:00 IST