राजद ने सच बोल दिया फिर डर गयागलत सोशल मीडिया पोस्ट से आरजेडी की फजीहत
राजद ने सच बोल दिया फिर डर गयागलत सोशल मीडिया पोस्ट से आरजेडी की फजीहत
Bihar Chunav 2025: बिहार की सियासत में एक सोशल मीडिया पोस्ट ने तब आरजेडी की फजीहत करा दी जब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आधिकारिक अकाउंट से नीतीश कुमार और बीजेपी सरकार की तारीफ में पोस्ट वायरल हुआ. पोस्ट में गलती से लिखा गया कि बिहार को "हर कीमत पर चाहिए केवल भाजपा नीतीश सरकार।" इस भूल ने बीजेपी को तंज कसने का मौका दे दिया और कहा, "अब तो राजद भी हमारी सरकार चाहता है" हालांकि, राजद ने तुरंत पोस्ट सुधारकर महागठबंधन और तेजस्वी यादव की सरकार की वकालत की, लेकिन तब तक सियासी फजीहत हो चुकी थी.