दुबई से शख्स ने दरोगा की बहन को दिया दिन तलाक शौहर ने पार की बेरहमी की हद
दुबई से शख्स ने दरोगा की बहन को दिया दिन तलाक शौहर ने पार की बेरहमी की हद
Bhojpur Latest News: नेहा ने बताया कि उसके ससुराल में सास, ननद एक सप्ताह तक खाना नहीं देते थे. किचन में जाने नहीं देते थे. पांच-पांच दिन का बासी खाना खिलाते थे. बासी खाना खाने से मुझे पीलिया हो गया था. पीलिया से चार महीने तक पीड़ित थे. इसका खामियाजा मेरे पेट में पल रहे बच्चा को पड़ा था. इसके बाद मेरी ननद ने मुझे हाथ में चाकू भी मारा था.