रशियन महिला ने जंगल में कैसे बिताए दिन कहा- गाना पेंटिग करते और झरने पर

कर्नाटक के जंगल से एक रशियन महिला मिली है. वह गोकर्ण जंगल के एक गुफा में अपनी दो बच्चियों के साथ रह रही थी. 9 जुलाई को वन विभाग के एक गश्त के दौरान वह गुफा में सोती हुई मिली. पुलिस के जांच में पता चला कि उसका वीजा 2017 में ही एक्सपायर हो चुका था. उसे फिलहाल उनको फॉरेन डिटेंशन सेंटर में रखा गया है.

रशियन महिला ने जंगल में कैसे बिताए दिन कहा- गाना पेंटिग करते और झरने पर