80% टीवी उपकरण चीन से मंगाता है भारत राहुल गांधी के दावे में कितनी सच्‍चाई

Rahul Gandhi Claim and Fact : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए दो आंकड़े पेश किए हैं. उन्‍होंने कहा कि भारत अपने 80 फीसदी टीवी कंपोनेंट आज भी चीन से मंगाता है, जबकि जीडीपी में मैन्‍युफैक्‍चरिंग का हिस्‍सा गिरकर 12 फीसदी के आसपास आ गया है. आखिर उनके इस दावे में कितनी सच्‍चाई है.

80% टीवी उपकरण चीन से मंगाता है भारत राहुल गांधी के दावे में कितनी सच्‍चाई