HAS Results: बिलासपुर के भास्कर कालिया ने पास की परीक्षा चौथे प्रयास में मिली सफलता

HAS Exam Results:हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा का परिणाम हाल ही में घोषित किया गया है. इसमें कुल 16 उम्मीदवार चुने गए हैं. 16 उम्मीदवारों में 3 बेटियां भी चुनी गई हैं. मंडी के अभिषेक ने इस परीक्षा में टॉप किया है. कुल्लू की कुनिका ने दूसरा स्थान हासिल किया है.

HAS Results: बिलासपुर के भास्कर कालिया ने पास की परीक्षा चौथे प्रयास में मिली सफलता
बिलासपुर. कहते हैं कि दृढ़ निश्चय हो और दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना तो बड़ी से बड़ी मंजिलें आसान हो जाती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जिला बिलासपुर के झंडुत्ता के  रहने वाले भास्कर  कालिया ने.हाल ही में एचएएस की परीक्षा में भास्कर ने दसवां स्थान हासिल करके पूरे जिला का नाम रोशन किया है. भास्कर ने 2 साल गुड़गांव में नौकरी की और दिल्ली में यूपीएससी की कोचिंग भी ली. साथ ही चौथे प्रयास में उनका एचएएस बनने का सपना पूरा हुआ है. शुक्रवार को वह अपने माता-पिता के साथ परिवार सहित माताजी के दरबार में पहुंचे और माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर न्यास स्थानीय पुजारी वर्ग ने उन्हें माता की चुनरी भेंट करके सम्मानित भी किया. भास्कर कालिया  ने पत्रकारों को बताया कि दृढ़ निश्चय हो तो हर मंजिल आसान हो जाती है. हालांकि, उन्होंने 2 साल गुड़गांव में कंपनी में नौकरी भी की. इसके अलावा, उनका दृढ़ निश्चय रहा और चौथे चांस में उन्होंने इस परीक्षा को पास किया है. प्रदेश में उनका दसवां स्थान आया है. जो युवा प्रशासनिक परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें टिप्स देते हुए ने कहा कि मेहनत करिये, परीक्षा की तैयारी  लगन से करें, डटे रहिए, सफलता अपने आप प्राप्त होगी. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा का परिणाम हाल ही में घोषित किया गया है. इसमें कुल 16 उम्मीदवार चुने गए हैं. 16 उम्मीदवारों में 3 बेटियां भी चुनी गई हैं. मंडी के अभिषेक ने इस परीक्षा में टॉप किया है. कुल्लू की कुनिका ने दूसरा स्थान हासिल किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Himachal Police, Himachal pradesh, Shimla NewsFIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 13:11 IST